
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले महीने भारत में रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्च किया था।
इनमें से रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi note 7 pro) में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, हालांकि इससे पहले चीन में रेडमी नोट 7 को 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश किया गया था।
रेडमी नोट 7 की बिक्री पहले से ही भारत में हो रही है, लेकिन Redmi note 7 pro की आज पहली सेल है। रेडमी नोट 7 प्रो को आज यानि 13 मार्च को दोपहर 12 बजे शाओमी के स्टोर, एमआई डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
रेडमी नोट 7 प्रो की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
फोन के प्रोसेसर की बात करें इसमें क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है और यह फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB के स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा, हालांकि स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
आर्थिक संकट के कारण बीएसएनएल के 1.76 लाख कर्मचारियों की फरवरी की अटक गई सैलरी
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
कैमरे के साथ एआई का भी सपोर्ट मिलेगा। वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
फोन में 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 का सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, सी-टाईप चार्जिंग पोर्ट, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स हैं। फोन के साथ 18 वॉट का चार्जर भी मिलेगा।