बॉलीवुड अभनेत्री दिशा पटानी ने बीते दिनों अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अभिनेत्री ने अपने दमबूते बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है। कहा जाता है कि उनका कोई गॉड फादर नहीं रहा। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक खास वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मात्र 19 साल की उम्र में अपने करियर का सबसे पहला ऑडीशन देती हुई नजर आ रही हैं।

यदि बात करें दिशा के वायरल हो रहे वीडियो की तो उसमें वह एक कोल्ड क्रीम के विज्ञापन के लिए ऑडीशन देती नजर आ रही हैं। यह उनके करियर का सबसे पहला ऑडीशन बताया जा रहा है। आपको बता दें दिशा ने विज्ञापन जगत से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस वायरल वीडियो में दिशा बेहद बदली हुई लग रही हैं। उनके लुक में अब काफी बदलाव आया है।
दिशा पटानी अब तक बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी धोनी द अनटोल्ड स्टोरी प्रसिद्ध फिल्मों में से एक है जिसमें उन्होने बेहद अच्छा रोल प्ले किया था। दिशा पटानी आखिरी बार सलमान खान के साथ ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आई थीं वह जल्द ही ‘एक विलेन 2’ में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ दिखाई देंगी।