एक तरफ आंधी की मार दूसरी तरफ बिजली गुल होने से मची हाँ हाँ कार  

WhatsApp-Image-20160504 (1)रामपुर कहते है की कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती है| ऐसा ही मंगलवार की शाम को देखने को मिला जहाँ पर उतर प्रदेश मे गरमी ने अपना कहर बरपा रखा था| वही शाम होते ही कुदरत ने एक नया मोड़ लिया देखते देखते तेज़ हवाएं भीषण आंधी के रुप मे तेज आंधी के कहर का नज़ार सुबह के सूरज निकलने के बाद पता चला की कुदरत की मार किसे कहते है| कई जगह पेड़ जड़ो सहित उखड़ गये तो कई जगह बिजली के खम्बे चुरमारा गयी और हालत ये है की 20 घंटे से बिजली ठप पड़ी है और बच्चो से लेकर बूढों तक को किलत उठनी पड़ रही है| अब तक बिजली  मे कोई सुधार नहीं हो पाया है| अब बेचारे लोग करे तो क्या करे, किसको ज़िमेदार ठहराए कुदरत को या बिजली विभाग को?

रामपुर से रिपोर्ट बाबर खान

LIVE TV