डाक पहुंचाने वाले लोगों से लाखों का माल लूटने वाले गैंग के तीना लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र पुलिस ने डाक पहुंचाने वाले लोगों से लाखों का माल लूटने वाले गैंग के तीना लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने लूट का माल शिरडी साईं मंदिर में चढ़ाया था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम शेषनाथ उपाध्याय, हैदर शेख और ब‌िपिन बिस्ट हैं। ये तीनों आरोपी कूरियर पहुंचाने वाले लोगों की पहले रेकी करते और फिर उसके बाद उन्हें लूट लेते थे। लेकिन हैरानी की बात है कि वह लूट का अंजाम देने के बाद शिरडी के साईं मंदिर जाते थे।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया है कि आरोपी पहले कई दिन तक पीछा कर कूरियर वालों के आने जाने के टाइम का पता लगाते और फिर वह जहां कीमती सामान लेकर जाते उन्हें रास्ते में लूट लेते। कई बार तो आरोपी कूरियर वालों का सामान लेकर तब फरार हो जाते जब वह पानी लेने में ब्यस्त हो जाते या कहीं रास्ते में बैठकर आराम करने लगते तो उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट लेते थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, लूटपाट को अंजाम देने के बाद आरोपी एसयूवी में बैठकर शिरडी के साईं मंदिर जाते थे। वहां कुछ चढ़ावा चढ़ाते और फिर कुछ दिन तक महंगे होटलों में विलासितापूर्ण जीवन बिताते थे।

हाल में ‌तीनों एक कूरियर ब्वॉय से करीब साढ़े चार लाख रुपए का माल लूटकर शिरडी पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया कि तीनों कई लूटपाट के मामलों में गिरफ्तार किया गया है। मास्टरमाइंड आरोपी बिपिन बिस्ट के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV