अब दिल्ली से सीधे जाइए केदारनाथ धाम
राज्य परिवहन निगम ने दिल्ली से गौरीकुंड (केदारनाथ) के लिए शुरू की बस चारधाम यात्रा में केदारनाथ आने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ, 591 रुपये किराया अंतरराज्यीय बस अड्डा कश्मीरी गेट से रोजाना रात आठ बजे बस होगी रवाना| चारधाम यात्रा में राज्य परिवहन निगम ने दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को नई सौगात दी है। निगम बुधवार से दिल्ली से गौरीकुंड (केदारनाथ) के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर रहा है। नई बस सेवा का लाभ दिल्ली से केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्वतीय रूट की सवारियों को मिलेगा।
बस रोजाना रात आठ बजे दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डा कश्मीरी गेट से रवाना होगी और तड़के चार बजे तीर्थनगरी पहुंचेगी। यहां कुछ देर रुकने के बाद गौरीकुंड के लिए प्रस्थान करेगी।
बुधवार से गौरीकुंड (केदारनाथ) के लिए शुरू होने वाली नई बस सेवा दैनिक होगी। दिल्ली से गौरीकुंड की दूरी 468 किलोमीटर और गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए करीब 21 किलोमीटर की पैदल यात्रा है।
स्थानीय रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक नेतराम ने बताया कि 166 व्हील बेस की नई बस सेवा रात आठ बजे दिल्ली से चलकर तड़के चार बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। यहां कुछ देर रुकने के बाद गौरीकुंड के लिए रवाना होगी। बस दोपहर 12.30 बजे गौरीकुंड पहुंचेगी और वहां से दोपहर दो बजे ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेगी।
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
दिल्ली से गौरीकुंड के लिए शुरू होने वाली दैनिक बस सेवा में सफर करने वाले यात्री ऑनलाइन भी सीट बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू. यूटीसी ऑनलाइन. जीओवी.इन वेबसाइट पर जाना होगा है।
प्रतियात्री किराया
दिल्ली से गौरीकुंड प्रति यात्री किराया 591 रुपये
ऋषिकेश से गौरीकुंड प्रति यात्री किराया 354 रुपये
निर्धारित किराए में प्रत्येक यात्री का बीमा शामिल है
बुधवार से यहां से भी नई बस सेवा
हरिद्वार से गंगोत्री सुबह छह बजे
देहरादून से यमुनोत्री तड़के 5.30 बजे
हरिद्वार से जोशीमठ तड़के 5.30 बजे
देहरादून से जोशीमठ तड़के 5.00 बजे होगी
संवाददाता नीरज गिरी