18 फरवरी से गुमशुदा भाई-बहन का शव गाजियाबाद की नहर से बरामद, घटना से लोगों में रोष व्याप्त…

रिपोर्ट – जावेद

गाजियाबाद – लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा नहर से  दो मासूमों के शव बरामद किये गए हैं।

मृत दोनों भाई-बहन लोनी के जवाहर नगर के रहने वाले थे।

18 फरवरी से गुमशुदा भाई-बहन का शव गाजियाबाद की नहर से बरामद18 फरवरी से गुमशुदा भाई-बहन का शव गाजियाबाद की नहर से बरामद

परिजनों के अनुसार दोनों 18 फरवरी से लापता थे जिसके बाद उन्होंने दोनों की गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी।

दोनों भाई बहनों में सौरभ (6) वर्ष व लक्ष्मी (5) वर्ष की उम्र के थे।

गुमशुदा

फिरौती की रकम लेने के बाद दोनों मासूमों की हत्या करने वाला मास्टरमाइंड गाजियाबाद से गिरफ्तार…

आज नहर से दोनों के शव मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है।

गुस्साए लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

LIVE TV