संयुक्त उद्योग व्यापार संघ के तत्वावधान में आज डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया
मेरठ : संयुक्त उद्योग व्यापार संघ के तत्वावधान में सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। व्यापार संघ ने ज्ञापन में अध्यक्ष व ईओ पर ठेकेदार को नियम विरूद्व ठेके दिए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि पूर्व में एसडीएम सदर की जांच में भी ठेकेदार को दोषी पाया गाया था। प्रदर्शनकारियों ने उक्त ठेकेदार के विरूद्व कार्रवाई की अपील की।
संयुक्त उद्योग व्यापार संघ खरखौदा ने डीएम को दिए ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने एक ठेकेदार से सांठगांठ कर 2 करोड का ठेका उसे दे दिया। उक्त प्रकरण की जांच पूर्व में एसडीएम सदर से कराई गई थी। आरोप है कि एसडीएम ने जांच में उक्त ठेकेदार को दोषी पाया था। अब ठेकेदार को नगर पंचायत ने एनएच 235 का ठेका छोड़ दिया है। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उक्त ठेकेदार व नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। एसीएम ने प्रदर्शनकारियों को मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
संवाददाता:- अक्षय कुमार