पुलिस के हत्थे चढ़ा बड़ा गिरोह, बीजेपी नेता समेत 17 जुआरी गिरफ्तार

रिपोर्ट- सैय्यद रज़ा

इलाहाबाद। इलाहाबाद की जॉर्ज टाउन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जॉर्ज टाउन पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 17 जुआरियों के साथ ही दर्जनों मोबाइल फ़ोन कई बाइक व चार पहिया वाहन समेत लगभग दो लाख़ रुपए की भी बरामदगी की है।

पुलिस

पकड़े गए 17 जुआरियों में से एक बर्खास्त सिपाही बताया जा रहा है। जोकि भाजपा नेता भी है। जिसका नाम प्रबल प्रताप सिंह उर्फ बॉबी ठाकुर है। जो बर्खास्त सिपाही है। और अब बीजेपी से जुड़ा स्थानीय नेता भी है।

प्रबल प्रताप की गाड़ी भी पुलिस ने पकड़ी है। जिसमें बीजेपी के रंग से नेम प्लेट भी लगी हुई है। एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि जनपद में हो रहे जुआ, सट्टा के अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- नहीं थम रहा सिद्धू की ‘झप्पी’ का विवाद, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जताया विरोध

सभी पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षकों को पकड़ने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। और इसी क्रम में एक कार्यवाही के चलते 17 लोगों मौके से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 2 लाख 8 हज़ार रुपए नगद, 18 मोबाइल, 4 लग्जरी गाड़ियां और चार मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- ईद के मेले में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पांव

फ़िलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर रिहायशी इलाके में इतने बड़े पैमाने पर जुए का काम कैसे चल रहा था। पुलिस इसमें गिरफ़्तार सभी जुआरियों पर गैंगेस्टर के तहत कारवाई करने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार सभी जुआरी इलाहाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV