ईद के मेले में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पांव

रिपोर्ट- शादाब खान

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में ईद के मेले में झूले वाले को पीटने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। यहां एक समुदाय विशेष पर झूले वाले को पीटने पर सांप्रदायिक हालात पैदा हो गए।

हिंसा

गुस्साए लोगों ने स्टेट हाईवे जाम करके जमकर हंगामा काटा। हालात संप्रदायिक होने पर पुलिस के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया।

फिलहाल, तनाव के हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना थाना कांट क्षेत्र की है। जहां ईद के मेले में यश राठौर नाम का किशोर बच्चों को झूला झूल रहा था।

इसी दौरान मेले में घूमने आए कुछ युवाओं ने फ्री में झूला झूलने की बात कही। इसी बात को लेकर युवकों ने झूले वाले किशोर की बेरहमी से पिटाई कर दी। मेले में किशोर की पिटाई के बाद धीरे-धीरे पूरा मामला संप्रदायिक होने लगा।

भारी संख्या में एक समुदाय के लोग सड़कों पर इकट्ठा हो गए। और उन्होंने हाई-वे जाम करके जमकर हंगामा काटा।

यह भी पढ़ें:- रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस से मिला आश्वासन

वहीं दूसरी तरफ दूसरे समुदाय के लोग भी इकट्ठा होने लगे। मामला संप्रदायिक होते देख पुलिस और प्रशासन के अफसरों के हाथ पैर फूल गए। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ साथ PSC और कई थानों की पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की।

लेकिन हालात लगातार बिगड़ते गए। बाद में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी के ठोस आश्वासन के बाद ही हालात को काबू में किया गया।

यह भी पढ़ें:- हैरतअंगेज… पानी भरे खेत में लगी आग, एक बीघा धान चौपट

फिलहाल, इलाके में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV