
सियोल। उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी सैनिकों पर उनके बॉर्डर के पास के गांवों में दखलअंदाजी करने के आरोपों को अमेरिका ने सिरे से खारिज कर उत्तर कोरिया के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिकी सैनिक उत्तर कोरिया की सीमा में मौजूद गांवों में जबरन दखलअंदाजी करते हैं और उत्तर कोरिया के सैनिकों का मजाक उड़ाते हैं। उत्तर कोरिया ने भी यह कहा था कि अमेरिकी सैनिक दक्षिण कोरिया के सैनिकों को उत्तर कोरिया पर हमला करने के लिए भडक़ाते रहते हैं।
उत्तर कोरिया ने अमेरिकी सैनिकों को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने उत्तर कोरिया की सीमा के अंदर अगर अपनी गुंडागर्दी बंद नहीं की तो उन्हें कहीं भी और किसी भी वक्त कुत्ते की मौत मारा जा सकता है। आपको बता दें कि २००६ में परमाणु परीक्षण करने के बाद अमेरिकी सैनिकों ने उत्तर कोरिया के सैनिकों पर उन्हें उंगली दिखाने और उन्हें मुंह चिढ़ाने का आरोप लगाया था। (हिफी)