पत्रकार बनेंगी सोनाक्षी

f2बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सिल्वर स्क्रीन पर पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आ सकती है। सोनाक्षी इन दिनों ‘अकीरा’ और ‘फोर्स २’ जैसी फिल्मों में काम कर रही है जिनमें वह दर्शकों को अपने दमदार एक्शन अवतार से चौंकाने को तैयार हैं। सोनाक्षी काफी समय से अपूर्व लखिया की फिल्म ‘हसीना’ में दाऊद इब्राहिम की बहन का किरदार निभाने को लेकर भी चर्चाओं में हैं और अब वह एक और पाकिस्तान से जुड़ा किरदार निभाने को लेकर चर्चा में है। चर्चा है कि सोनाक्षी, सबा इितयाज के पॉपुलर नॉवेल ‘कराची, यू आर किलिंग मी!’ पर बनने वाली फिल्म में काम करने को तैयार हैं।‘नूर’टाइटल से बनने जा रही इस फिल्म में सोनाक्षी कराची की एक पत्रकार का किरदार निभाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म सुनहिल सिप्पी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी, जिसे अगले साल रिलीज करने की तैयारी है। सबा इितयाज के नॉवेल ‘कराची, यू आर किलिंग मी!’ की कहानी एक महिला पत्रकार आयशा और उसके काम के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। (हिफी)

LIVE TV