अलग अलग जगहो पर आग लगने से लाखो का नुकसान
उन्नाव। शहर के अलग अलग जगहो पर आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बीकामऊ मे लगी आग से एक घर जलकर स्वाहा। ए फ84 के गाजीखेड़ा गांव में खेतो में लगी आग घण्टो बाद ग्रामीणो ने पाया आग पर काबू । उन्नाव सदर तहसील परियर के बरमौला मक्कापुरवा मे लगी आग !
सदर तहसील के ग्राम पनपथा मजरे मरौदा सूचित में महेश निषाद के घर में अचानक चूल्हे की चिन्गारी से आग लग गई जिससे पडोस के मुन्नीलाल,बुद्धई,रामकिशन के घर भी जल गए।गेहूँ व भूसा सहित तमाम ग्रहस्थी का सामान जल गया।ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई।जिससे लगभग चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।