भयंकर आग लगने से कई दुकाने जलकर राख
बिजनौर
ज़िले के सिविल लाइन स्थित चौधरी काम्पेक्स में भयंकर आग लगने से कई दुकाने जलकर राख हो गयी।लाखो रुपये का नुकसान होने की आशंका । दमकल विभाग की क़रीब आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर बामुशक्त क़ाबू पाया।