कीनाराम मठ से 400 साल पुरानी अष्टधातु की 10 मूर्तियां चोरी

कीनाराम मठगाजीपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव स्थित सिद्धपीठ बाबा कीनाराम मठ से प्राचीन अष्टधातु की दस मूर्तियां चोरी हो गईं। पुलिस ने मंदिर के पुजारी की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव के मध्य में स्थित सिद्धपीठ बाबा कीनाराम जी का मठ है। मठ के अंदर बाबा कीनाराम के बंगला (आसन) के साथ सभी मठाधीशों का समाधि स्थल के साथ ही शंकर जी का मंदिर और बाबा कीनाराम जी के गुरु शिवाराम जी का मंदिर है।

बताते हैं कि मठ के शिवाराम मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष तिवारी प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की शाम आरती के बाद मंदिर का दरवाजा बंद कर अपने घर चले गए।

शनिवार की सुबह करीब पांच बजे जब वह पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मुख्यद्वार का ताला टूटा हुआ है। मंदिर के अंदर आसन के करीब साढ़े चार सौ साल पुरानी अष्टधातु की दस मूर्तियां राधाकृष्ण, बावन अवतार, विष्णु भगवान, ठाकुर जी, बराह भगवान, गोपाल जी, ब्रह्मा भगवान, कार्तिक, भगवान कृष्ण की मूर्तियां गायब थीं।

पुजारी ने इस घटना की जानकारी तुरंत ग्रामप्रधान को दे दी। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सिंह ने मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों के चोरी होने की सूचना मुकामी पुलिस को दे दी। गहमर थाना पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV