1300 साल से ज़मीन ढूंढते लोग! नहीं मिली जगह तो कुछ यूं किया…

पानी में तैरना या नाव पर घूमना हर किसी को पसन्द होता है. कई बार तो लोग बोटहाऊस में भी रहना बहुत पसन्द करते है. अक्सर लोग जब नदी के किनारे आऊटिगं पर जाते हैं तो बोटहाऊस में भी वक्त गुज़ारना बेहद पसन्द करते हैं. लेकिन क्या कोई ऐसा भी व्यक्ति होगा जिसने कभी ज़मीन पर पैर ही न रखा हो? विश्वास तो हमें भी नही हो रहा लेकिन आपको बता दें कि एक ऐसा भी एक गाँव है, जहां के निवासियों ने 1300 साल से ज़मीन नही देखी है.

टांका जनजाति

इस जनजाति का नाम है टांका, जो चीन में निवास करती है. यहां के लोग जमीन पर नहीं बल्कि समुद्र में रहना पसंद करते हैं. पानी ही इनकी दुनिया है. टांका जनजाति के करीब 7000 लोगों ने समुद्र में ही तैरता हुआ गांव बसा लिया है.

टांका जनजाति

चीन के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में करीब 7000 मछुआरों के परिवार अपने परंपरागत नावों के मकान में रह रहे हैं. ये घर समुद्र पर तैर रहे हैं. इन विचित्र घरों की एक पूरी बस्ती है. समुद्री मछुआरों की यह बस्ती फुजियान राज्य के दक्षिण पूर्व की निंगडे सिटी के पास समुद्र में तैर रही है. इन्हें ‘जिप्सीज ऑफ द सी’ कहा जाता है.

दरअसल, चीन में 700 ईस्वी में तांग राजवंश का शासन था. उस समय टांका जनजाति समूह के लोग युद्ध से बचने के लिए समुद्र में अपनी नावों में रहने लगे थे. तभी से इन्हें ‘जिप्सीज ऑफ द सी’ कहा जाने लगा. ये लोग शायद ही कभी जमीन पर पैर रखते हैं. कहते हैं कि चीन में सदियों पहले टांका जनजाति के लोग वहां के शासकों के उत्पीड़न से इतने नाराज हुए कि उन्होंने समुद्र पर ही रहना तय कर लिया.

स्कूल चलो अभियान के तहत विधायक और डीएम ने बच्चों को किया प्रोत्साहित, बच्चों को वितरित किये पुस्तकें और ड्रेस

करीब 700 ईस्वी से लेकर अब तक ये लोग समुद्र में बनाए घरों में ही रह रहे हैं. टांका जनजाति के लोगों का पूरा जीवन पानी के घरों और मछलियों के शिकार में ही बीत जाता है. चीन में कम्युनिस्ट शासन की स्थापना होने तक ये लोग न तो किनारे पर आते थे और न ही समुद्र किनारे बसे लोगों के साथ शादी के रिश्ते बनाते थे. इनकी शादियां अभी भी नावों पर ही होती हैं.

हालांकि स्थानीय सरकार द्वारा प्रोत्साहन मिलने के बाद टांका जनजाति के कुछ लोग समुद्र किनारे घर जरूर बनाने लगे हैं. अधिकांश लोग अभी भी अपने परंपरागत तैरते हुए घरों में ही रहना पसंद करते हैं.

LIVE TV