होंडा ने दिखाई अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, बाजार में मौजूद हर कार पर पड़ेगी भारी

होंडा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नई दिल्ली। फोर्ड की इकोस्पोर्ट को टक्कर देने के लिए होंडा ला रहा है नई कार। इस कार के स्केच को होंडा ने जारी किया है। इस कार का नाम होगा होंडा डब्ल्यूआर-वी। साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो में इस कार के स्केच को दुनिया के सामने लाया गया।

होंडा डब्ल्यूआर-वी को जैज़ के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और इसमें होंडा सिटी की भी झलक देखने को मिलेगी। इस एसयूवी की लंबाई को 4-मीटर तक रखा गया है इसलिए ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आएगी। भारत में होंडा डब्ल्यूआर-वी के लॉन्च होने के बाद सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मुकाबला और तेज़ हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि होंडा डब्ल्यूआर-वी के ब्रीजिलियन मॉडल में 1.5-लीटर फ्लेक्स-फ्यूल इंजन लगाया जा सकता है जिसे 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी से लैस किया जाएगा। वहीं, भारत में लॉन्च होने वाली होंडा डब्ल्यूआर-वी में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा हो सकता है। इन दोनों इंजन का इस्तेमाल क्रमश: होंडा जैज़ और होंडा सिटी में किया जाता है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी को होंडा कार ब्राज़ील के रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम द्वारा तैयार किया गया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच पर नज़र डालें तो इसमें बड़ा लोअर ग्रिल, मस्क्यूलर बोनट, रूफ रेल और एलॉय व्हील नज़र आ रहा है जो इस गाड़ी को आक्रामक लुक दे रहा हैं। गाड़ी का रियर सेक्शन भी होंडा जैज़ से प्रेरित नज़र आ रहा है।

LIVE TV