होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड की बुकिंग शुरू, 25 अक्टूबर को होगी लॉन्च

होंडा अकॉर्डनई दिल्ली। होंडा अकॉर्ड के दिवानों के लिए खुशखबरी। होंडा ने अपनी प्रीमियम सेडान कार अकॉर्ड हाइब्रिड वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है। ये कार 25 अक्टूबर को लॉन्च होगी। इस बार कंपनी ने अकॉर्ड को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया। होंडा ने नई अकॉर्ड में काफी सारे बदलाव किए हैं, जो कि लोगों के पसंद आएंगे। होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड की अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से होगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी अब पानी के अंदर भी आतंकियों को करेंगे ढेर, खर्च होंगे हजार करोड़

नई होंडा अकॉर्ड में क्रोम लगा फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, शार्प हेडलैंप, एलईडी स्ट्रिप के अलावा कार के अंदर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एप्पल कारप्ले सपोर्ट और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बार होंडा अकॉर्ड में हाइब्रिड इंजन लगाया गया है। कार में 2.0-लीटर iVTEC पेट्रोल इंजन के साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जिसे एक ई-सीवीटी यूनिट और एक 1.3 के डब्लू लिथियम बैटरी से लैस किया गया है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी का पावर देता है वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर से निकले पावर को जोड़ने के बाद ये ताकत 196 बीएचपी की हो जाती है। इसके अलावा कंपनी होंडा अकॉर्ड को सिर्फ पेट्रोल इंजन वर्जन में भी लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें: US राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच पहली तीखी बहस शुरू

बता दें कि भारत में पहली बार होंडा अकॉर्ड को साल 2008 में लॉन्च किया गया था लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से तब ये कार अच्छा कारोबार नहीं कर पाई थी और इसकी बिक्री पांच साल बाद बंद कर दी गई थी।

 

LIVE TV