‘मामा’ की सियासी इज्जत पर ‘बसंती’ का धमाकेदार बचाव, अब तो बच जाएगी कुर्सी?

भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज़ होने के लिए कांग्रेस-भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इसकी वजह भी बेहद दिलचस्प है। लेकिन जो चीज़ सबसे ज्यादा चर्चा में है। वो कोई नेता की चुनावी सीट नहीं। बल्कि बीजेपी नेता और सांसद हेमा मालिनी का बयान है।

 Hema Malini

दरअसल, राज्य में डेढ़ दशक से सत्ता पर काबिज बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे हैं और ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं। इसके लिए दोनों ही बड़ी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं।

अभिनेत्री से राजनेता बनीं हेमा मालिनी भी राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। और वह बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हैं। हरदा से बीजेपी प्रत्याशी कमल पटेल के समर्थन में उन्होंने फिल्मी अंदाज में डायलॉग बोलते हुए लोगों से उनके समर्थन में वोट करने की अपील की।

प्रचार के दौरान मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने फिल्म ‘शोले’ में अपना एक डॉयलॉग बोलते हुए कहा, ‘बसंती की इज्जत का सवाल है’।

हेमा ने 1975 में रिलीज फिल्म ‘शोले’ में ‘बसंती’ का रोल निभाया था जो तांगा चलाती है। और तांगा चलाने के दौरान यह डॉयलॉग (बसंती की इज्जत का सवाल है) बोलती है।

हरदा-खिरकिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने चार बार विधायक रह चुके कमल पटेल को मैदान में उतारा है। जबकि उनके खिलाफ कांग्रेस ने वर्तमान विधायक आरके दोगने फिर से मैदान में हैं।

कांग्रेस ने बारात निकाली, दूल्हे का पता नहीं : राजनाथ सिंह

हेमा मालिनी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘बसंती तांगेवाली आज आपके शहर में आई है और उसकी इज्जत का सवाल है।’

सबरीमाला पर सीपीएम ने दिखाया संघ को आईना, कहा तालिबान से कम नहीं है आरएसएस

भैया अब तो राज्य की जनता बीजेपी को ही वोट करेगी। क्योंकि बसंती की इज्जत पर जो बात आन पड़ी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV