हुआ खुलासा , तुंगा नदीं पर मृत मिलीं कई मछलियां, गांव वालों को सता रहा डर…

नई दिल्ली : कर्नाटक के मत्तूरु-होसहल्ली गांव में तुंगा नदी के तट पर कई मछलियां मृत पाई गई हैं। ये घटना बुधवार की है। जिसके बाद से कथित तौर पर गांव के लोग नदी का पानी पीने और बाकी कामों में इस्तेमाल करने से डर रहे हैं।

 

मछलियां

बता दें की इस गांव में रहने वाले भानु प्रकाश का कहना है, “बीते पांच से छह दिनों से नदी के पानी का रंग हरा हो गया है। उसमें रहने वाली मछलियां भी मर रही हैं।
वहीं भानु का कहना है कि गांव के लोग नदी के पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब लोग पीने से डर रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि अधिकारियों ने गांव का दौरा किया है। वह जांच के लिए मछलियों और पानी का सैंपल लेकर गए हैं।

ग्रामीण का कहना है, “अधिकारियों को इस बारे में बताया गया, वो आए और मछलियां और पानी के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए लेकर गए। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि सभी उचित उपाय किए जाएंगे और हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।”

दरअसल तुंगा नदी पश्चिमी घाट में निकलती है और शिवमोगा सहित कई शहरों तक साफ पानी पहुंचाती है। कई गांव सिंचाई के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं।वहीं यह भद्रा नदी से मिलती है और मध्य कर्नाटक तक बहती है। इससे ना केवल हजारों एकड़ भूमि संचालित होती है बल्कि लाखों लोगों को पीने का पानी भी मिलता है।

LIVE TV