हिंसा की भेट चढ़ा बाजार! एक हफ्ते बाद भी सुनसान रही राजधानी…

REPORT- UMESH MISHRA

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में उग्र हिंसा का शिकार हुए कई इलाके आज भी वीरान बने हुए है। रोजाना गुलजार रहने वाला राजधानी का ये तुलसी मार्केट है जो उसी इलाके हजरतगंज में है जहा उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की और कई गाडियों में आगजनी कर पुलिस पर पथराव किया था। हिंसा को 6 दिन गुजर चुके है।

लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं है । यहाँ पर अधिकतर नानवेज की सैकड़ो दुकाने व् होटल है जहा खाने के शौकिन पहुचते है। सुबह 11 से देर रात तक लोगो से गुलजार रहने वाला ये मार्केट पूरी तरह से बंद पड़ा है। होटल और दुकान मालिक परेशांन है।

आने वालो का भी टोटका है। कुछ होटल मालिक ने हिंसा के छठे दिन दुकान जरुर खोली है लेकिन उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसा के खौफ के चलते यहाँ से ग्राहक नदारद है। दूसरी तरफ इंटरनेट सेवा बंद होने से भी बिजनेस भी इनका ठप्प पड़ा हुआ है।

रिश्वत लेते पकड़ा गया चिट एंड फंड सोसायटी का क्लर्क, ऐसे किया गिरफ्तार

अब ये होटल मालिक भी दुआ कर रहे है कि जल्द हालात सामान्य हो ताकि इनका व्यवसाय पहले की तरह से फले फुले। होटल मालिकों का आरोप है कि होटल खोलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दुकान बंद कराने पहुंच जाते है।

LIVE TV