रिश्वत लेते पकड़ा गया चिट एंड फंड सोसायटी का क्लर्क, ऐसे किया गिरफ्तार

REPORT- KULDEEP AWASHTHI

झांसी। कुछ समय पूर्व रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़े जाने के बाद आज भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने रिश्वतखोरी का एक और मामला पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने सहायक रजिस्ट्रार चिट एंड फंड सोसायटी के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।

क्लर्क को नवाबाद थाने के सुपुर्द कर दिया गया है तथा उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा कायम करा दिया गया है। रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ने वाले भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बगरौनी के रहने वाले विजय पटेल ने उनके कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा प्रसार समिति झोकन बाग स्थित सहायक रजिस्ट्रार चिट एंड फंड सोसाइटी के यहां पंजीकृत है।

2001 से उनकी समिति संचालित है और इस वर्ष उनकी समिति का नवीनीकरण होना है। इसके लिए उन्होंने कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक रामनरेश से संपर्क किया तो रामनरेश ने उनसे सुविधा शुल्क के रूप में तीन हजार रुपयों की मांग की। इसके बाद से ही रुपए न देने पर रामनरेश द्वारा लगातार उनकी समिति का नवीनीकरण टाला जा रहा है।

कल पीएम मोदी करेंगे अटल बिहारी बाजपेई की मूर्ति का अनावरण, तैयारियों में जुटा प्रशासन

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लखनऊ से टीम का गठन हो गया। निर्धारित योजना के अनुसार विजय पटेल को केमिकल का पाउडर लगाकर नोट दिए गए और सहायक रजिस्ट्रार के यहां भेजा गया। पीछे से पूरी टीम साथ में रही। जैसे ही विजय ने क्लर्क रामनरेश को रुपए दिए, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रामनरेश के जब हाथ धुलवाये गए तो नोटों पर केमिकल लगे होने के कारण उसके हाथ गुलाबी हो गए। क्लर्क को नवाबाद थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।

LIVE TV