हापुड़ में मेडिकल संचालक की हत्या का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार

REPORT:-DARPAN SHARMA/HAPUR

हापुड़ में कल देर रात हुए मेडिकल संचालक डॉक्टर ताराचंद अग्रवाल की हत्या का खुलासा हापुड कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में कर दिया पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से पुलिस ने 5 मोबाइल 13 सो 50 रुपए की नकदी 31 सिक्के चांदी सिक्के  मेडिकल स्टोर की चाबी वह हत्या में इस्तेमाल एक मफलर सहित एक तमंचा वह दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपी गिरफ्तार

नौकर ही निकला घटना का मास्टरमाइंड-

आपको बता दें कल देर रात करीब 9:30 बजे के करीब जब मेडिकल स्टोर संचालक डॉ ताराचंद अग्रवाल अपने मेडिकल स्टोर को बंद कर अपने घर पहुंचे और जैसे ही वह अपनी स्कूटी घर के अंदर लेकर गए तभी पीछे से तीन नकाबपोश बदमाश एंटर हो गए जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी.

जिसका डॉक्टर ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके हाथ पैर बांधकर गला घोट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया लेकिन तभी मोहल्ले में शोर होने के कारण बदमाश छत के रास्ते से भाग गए जिनको पुलिस व स्थानीय लोगों ने दबोच लिया.

आपको बता दें इस घटना का मास्टरमाइंड कपिल नाम का युवक है जो डॉक्टर ताराचंद अग्रवाल के मेडिकल स्टोर पर ही नौकरी किया करता था लेकिन अबसे कुछ महीनों पहले म्रतक डॉक्टर ने आरोपी को मेडिकल स्टोर से दवाई चोरी करते पकड़ लिया था.

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से बढ़ा सर्दी का सितम, ठिठुरन से घरों में कैद हुए लोग

जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था नोकर ने ही अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जिसके तहत उसने अपने तीनों साथियों को डॉक्टर के पीछे ही भेज दिया जहां लूट का विरोध करने पर डॉक्टर की गला घोंट कर हत्या कर दी गई.

हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही दो आरोपियों को तो पकड़ लिया था बाकी बचे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही से गिरफ्तार किया गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने लुटे हुए  1350 रुपए 31 चांदी के सिक्के सहित मेडिकल स्टोर की चाबी व  पांच मोबाइल वह हत्या में इस्तेमाल किया गया मफलर भी बरामद कर लिया है।

 

LIVE TV