हाथियों का फिर हुआ रामपुर में आतंक, कई गांव के लोग दहशत में !

रिपोर्ट – फहीम खान

रामपुर : यूपी के रामपुर में नेपाल से भटक कर आए खूंखार दो हाथियों ने रामपुर का दोबारा रुख कर लिया है | रामपुर के चकरपुर गांव में यह हाथी आकर उत्पाद मचा रहे हैं और किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं |

इनके दोबारा आने से गांव के लोग दहशत में हैं | इन हाथियों ने अब तक रामपुर, बरेली, रुद्रपुर में एक-एक व्यक्ति की जान ले ली है | करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं | यह हाथी पहली बार रामपुर 28 जून 2019 को आए थे |

उसके बाद यहाँ घटना को अंजाम देकर रुद्रपुर चले गए | वहाँ से यह बरेली चले गए | बरेली में अपना आतंक मचाने के बाद अब फिर रामपुर आ गए हैं और अपना कहर रामपुर में बरसा रहे हैं |

 

चार करोड़ की चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार !

 

इन हाथियों से निपटने के लिए पीएसी से लेकर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम तैनात है और आस-पास की जगह को किसानों और ग्रामीणों से खाली करा दी गई है |

बहरहाल, इन हाथियों का दोबारा रामपुर आना खतरे से खाली नहीं है | आधा दर्जन गांव के लोग खौफ के साये में रहने को मजबूर हैं | पुलिस और वन विभाग की टीम इन हाथियों पर नज़र बनाए हुए है |

 

LIVE TV