चार करोड़ की चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार !
रिपोर्ट – सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती : जिले की पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है | एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने मल्हीपुर से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है | पकड़े गए युवकों के कब्जे से पांच किलो चरस बरामद किया गया |
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रात्रि गस्त पर निकले थे | इसी दौरान उन्हें नानपारा की तरफ से एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी |
वाहन चोर गैंग के 5 लोग हुए गिरफ्तार, बरामद हुईं 6 बाइक !
पुलिस टीम को देखकर वो लोग गाड़ी वापस लेकर भागने लगे | पुलिस टीम ने 500 मीटर पीछा कर पकड़ लिया | जिसके पास जाकर तलाशी के दौरान गाड़ी मे चार लोग सवार थे | जिनके पास से पांच किलो चरस बरामद किया गया | गिरफ्तार चरों अभियुक्त बाँदा जिले के हैं |