आगरा के बरहन में भाभी ने काट दिया देवर का प्राइवेट पार्ट, पति संग फरार, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में दिवाली की पावन रात एक भयावह हादसे में बदल गई। एक सीमेंट कंपनी के सहायक इंजीनियर और अगले महीने शादी करने वाले युवक का उसकी भाभी ने सोते समय प्राइवेट पार्ट काट दिया।

चीख-पुकार मचने पर परिजन जागे और घायल युवक को तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के एक अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपी भाभी अपने पति के साथ फरार हो गई है, जबकि पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, विवाद की जड़ में युवक की शादी को लेकर परिवारिक कलह है।

घटना का विवरण: पूजा के बाद सोया था युवक, रात 2 बजे हमला

घटना रविवार (20 अक्टूबर) की रात की है। हल्द्वानी (उत्तराखंड) स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में कार्यरत 25 वर्षीय योगेश कुमार दिवाली की छुट्टी पर खेड़ी गांव अपने मायके आए थे। सोमवार को परिजनों के साथ पूजा-अर्चना की और शाम को घर के बाहर ही सो गए। परिजनों के अनुसार, योगेश की भाभी (देवरानी) तीन बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रही थी। रात करीब 2 बजे भाभी ने योगेश को अपने कमरे में बुलाया। अंदर घुसते ही उसने वारदात को अंजाम दे दिया।

योगेश की चीख सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक भाभी अपने पति के साथ घर से फरार हो चुकी थी। घायल योगेश को आनन-फानन में एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट की गंभीर चोट के कारण उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज जारी है, और उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संग्रह किया है। तहरीर मिलने पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। आरोपी दंपति की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

जेठानी की शिकायत: बहन से शादी का दबाव, नाराजगी से वारदात

मंगलवार शाम को जेठानी (योगेश की बड़ी भाभी) ने एत्मादपुर थाने में तहरीर देकर देवरानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर में कहा गया कि देवरानी अपनी छोटी बहन से योगेश की शादी करवाने के लिए परिजनों पर लगातार दबाव बना रही थी। लेकिन परिवार ने योगेश की शादी नवंबर में किसी अन्य लड़की से तय कर दी, जिससे वह बेहद नाराज हो गई। ग्रामीणों ने भी यही पुष्टि की कि युवक शिक्षित और अच्छी नौकरी वाला होने के कारण कई रिश्ते आ रहे थे। विवाद की यह आग दिवाली की रात फूट पड़ी।

पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में पुष्टि की कि आरोपी भाभी (नाम अज्ञात) और उसके पति (योगेश के सौतेले भाई) के बीच परिवारिक तनाव लंबे समय से चल रहा था। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों से जांच तेज हो रही है। एसपी सिटी ने कहा कि घायल युवक के स्वस्थ होने पर उससे पूछताछ की जाएगी, ताकि घटना का असली कारण सामने आए।

गांव में सनसनी, परिवार पर मातम का साया

घटना के बाद खेड़ी गांव में सन्नाटा पसर गया है। योगेश के परिवार में कोहराम मच गया है। पिता रामवीर सिंह ने कहा, “हमारा बेटा खुशहाल जीवन जी रहा था। अगले महीने उसकी शादी थी, लेकिन यह क्या विडंबना हो गई।” ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

LIVE TV