
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र में एक किशोरी की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मेरठ में इलाज के दौरान मंगलवार को किशोरी ने दम तोड़ दिया।
गुस्साए परिजनों ने शव को थाने के सामने हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और न्याय की मांग करते हुए हंगामा किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने एक युवती और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
घटना का क्रम: मोमोज के बहाने लापता, फिर अस्पताल में भर्ती
कटघर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली 14-15 वर्षीय किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे मोहल्ले की ही एक युवती ने उनकी बेटी को मोमोज खिलाने के बहाने घर से बाहर बुलाया। इसके बाद रात साढ़े 8 बजे सूचना मिली कि किशोरी स्थानीय अस्पताल में भर्ती है। परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी की हालत नाजुक है। जांच में सामने आया कि किशोरी को उसी युवती और एक युवक ने भर्ती कराया था। गंभीर चोटों के कारण किशोरी को मेरठ के एक अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का दावा है कि युवती के साथ दो युवक भी थे। उन्होंने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा। मां ने कहा, “मेरी बेटी निर्दोष थी। उन हैवानों ने पहले उसका शोषण किया, फिर चुपचाप रखने के लिए पिटाई की। अस्पताल पहुंचने तक वह बेहोश थी।” पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा, लेकिन प्रारंभिक जांच में चोटों के निशान मिले हैं।
हाईवे जाम और पुलिस का हस्तक्षेप
मंगलवार रात करीब 8 बजे परिजन शव लेकर कटघर थाने पहुंचे और मुख्य हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए, जो नारेबाजी कर रहे थे। हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन परिजन नहीं माने। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने तुरंत पहुंचकर परिवार से बात की और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। लगभग एक घंटे के हंगामे के बाद जाम हट गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
एसपी सिटी ने बताया, “परिजन एक युवती और दो युवकों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। तहरीर मिलने पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 376 (दुष्कर्म) और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा। तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।” प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्धों ने दावा किया कि किशोरी मूंढापांडे क्षेत्र में बाइक पर घूमते समय गिर गई थी, लेकिन चोटों की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिकॉर्ड खंगाले की योजना बनाई है।
जांच में नया मोड़: बाइक दुर्घटना या अपराध?
पुलिस जांच से सामने आया कि किशोरी युवती और युवकों के साथ मूंढापांडे क्षेत्र में बाइक से घूमने गई थी। संदिग्धों का कहना है कि रास्ते में बाइक लुढ़क गई, जिससे किशोरी घायल हो गई। लेकिन परिजनों ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि यह दुष्कर्म छिपाने की कोशिश है। इलाके में तनाव है, इसलिए पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दी है। महिला आयोग और स्थानीय एनजीओ ने मामले का संज्ञान लिया है।