हाथरस में फिर गरमाती सियासत के बीच भारी पुलिस बल की हुई तैनाती, जानिए क्या है पूरा मामला

हाथरस के बूलगढ़ी मामले में सीबीआई की ओर से आरोप पत्र दाखिल किये जाने के बाद एक बार फिर सियासत गरमा रही है। गरमाती सियासत के बीच गुरुवार को करनी सेना के 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय करनी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ आरोपियों के परिजनों से मुलाकात के पहुंचे। इस बीच पुलिस प्रशासन प्रतिनिधि मंडल को अपनी सुरक्षा में परिवार से मुलाकात करवाने लिए पहुंचा। इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी देखी गयी।

आपको बता दें कि बूलगढ़ी मामले में CBI की ओर से आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद शुक्रवार को आजमगढ़ से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय करनी सेना भारत वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू सिंह, सनी सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, धीरेंद्र सिंह राष्ट्रीय संरक्षक, श्रवण सिंह हंटर प्रदेश सचिव, राजा जयसवाल (समाज सेवी) अपनी गाड़ी से बूलगढ़ी गांव जाने के लिए पहुंचे। जैसे ही पुलिस प्रशासन को मालूम हुआ उन्हें सादाबाद की सीमा पर रोक लिया गया। सादाबाद कोतवाली टीम ने चार सदस्यों से बातचीत की उसके बाद उन्हें गांव जाने की अनुमति दी गयी। सीओ सादाबाद एसओजी टीम खुद अपनी सुरक्षा में चारों सदस्यों को चंदपा तक ले गयी। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सीओ की गाड़ी से करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी टीम को गांव ले जाया गया।

LIVE TV