हाथरस कांड के बाद यूपी में बड़ा फेरबदल संभव, इन नए नामों पर चर्चा जारी

हाथरस कांड के बाद देशभर में आक्रोश का महौल व्याप्त है। वहीं लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर यूपी की योगी सरकार भी सवालों के कटघरे में खड़ी है। इसको लेकर विपक्ष भी योगी सरकार पर हमलावर है। चारों ओर से होती किरकिरी के बीच यूपी सरकार अब नींद से जागी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी सरकार जल्द ही यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को हटाने का फैसला कर सकती है। वहीं नए डीजीपी की तलाश भी की जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हाथरस ही नहीं बलरामपुर, भदोही, अलीगढ़, सहारनपुर और मथुरा में भी रेप की जो वारदातें सामने आ रही हैं उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। शनिवार को कई अधिकारियों को सस्पेंड किये जाने के बाद अब यूपी डीजीपी पर भी गाज गिरने की बात सामने आ रही है।

आपको बता दें कि हाथरस में बीते 14 सितंबर को चंदपा अंतर्गत 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथिततौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस दौरान युवती की रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी। मामले में युवती की मौत औऱ देर रात उसके शव को जलाए जाने के बाद पुलिस खासा सवालों के घेरे में रही थी। वहीं अब इस घटना को लेकर विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यूपी के डीजीपी बदले जा सकते हैं।

यह अधिकारी दौड़ में शामिल

भले ही अभी आधिकारिक तौर पर इस बात को कोई ऐलान नहीं किया गया है बावजूद इसके वरिष्ठ पत्रकारों के अनुसार DS चौहान, विश्वजीत महापात्रा, आर पी सिंह आदि वह प्रमुख नाम हैं जिन्हें नए डीजीपी के तौर पर यूपी की कमान सौंपी जा सकती हैं।

LIVE TV