हाईटेंशन तार ने ली 2 वृद्ध भाइयों की जान

हाईटेंशन तारअंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र के सरैया वीरसिंहपुर में गुरुवार सुबह बिजली खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से दो वृद्ध सगे भाइयों की मौत हो गई।

विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई मौत पर भड़के ग्रामीणों ने मार्ग जाम करके जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर एसडीएम भीटी, सीओ और थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया।

सरैया वीरसिंहपुर गांव निवासी रामू (70 वर्ष) और झमई (65 वर्ष) सुबह करीब आठ बजे घास काटने के लिए गए थे। जहां रामू अचानक थकान महसूस करने पर बिजली के पोल का सहारा लेकर खड़ा होना चाहा, लेकिन करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने आए झमई भी 440 वोल्ट करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पालतू कुत्ते ने बढ़ाई फिल्म निर्माता की मुसीबत, गांव वालों ने की मारपीट

इस हादसे से आक्रोशित गा्रमीणों ने बिजली विभाग के सामने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया।

परिजनों ने शव का पंचनामा कराने से तब तक इंकार किया, जबतक उपजिलाधिकारी भीटी राम मुनि यादव, सब इंस्पेक्टर भीटी दलबल के साथ नहीं पहुंचे। इसके बाद सांसद हरिओम पांडेय के पुत्र डॉ. अनुपम पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त किया।

‘करारी हार के बावजूद सपा की अराजकता में कोई कमी नहीं’

LIVE TV