ये कंपनी अब आपको ‘एसी 2’ के किराए में कराएगी हवाई सफर

हवाई सफरनई दिल्ली। अगर आप फ्लाइट के महंगेे किराये से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए राहत लेकर आयी है। एयर इंडिया ने एक निर्णय लिया है जिसके तहत लोगों को राजधानी ट्रेन के किराये पर हवाई सफर कराया जायेगा। सरकारी विमानन कंपनी ने यह फैसला लिया है कि वह अपनेे प्रमुख घरेलू मार्गों पर उड़ान के अंतिम समय पर टिकटोंं का किराया घटाकर राजधानी ट्रेन के बराबर कर देगी। कंपनी ने यह फैसला ज्‍यादा से ज्‍यादा यात्रियों को आकर्षित करने को लिया है।

हवाई सफर को सस्‍ता करने का यह है उद्देश्‍य

एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने कहा कि इसका उद्देश्य आखिरी बची सीटों को भरने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को आखिरी क्षणों में आसमान छूते किरायों की समस्या से बचाना है।

इस निर्णय के तहत एयर इंडिया के दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-बेंगलुरु मार्गों पर उड़ानों के प्रस्थान के चार घंटे पहले किराया कम किया जाएगा। दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में एसी 2 का किराया 2870 रुपये, जबकि दिल्ली-चेन्नई का किराया 3905 रुपये है।

इसी तरह दिल्ली से कोलकाता और दिल्ली-बेंगलुरु राजधानी का किराया क्रमश: 2890 रुपये व 4095 रुपये है। लोहानी ने कहा कि इस समय एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में 74 प्रतिशत सीटें भरी रहती हैं। प्रमुख मार्गों पर यह आंकड़ा लगभग 80 प्रतिशत तक रहता है।

हवाई सफर हुआ और सस्‍ता, एयर एशिया ने दिया यात्रियों को गिफ्ट

निजी विमान कंपनी एयर एशिया ने दीवाली त्योहार के दौरान उसकी उड़ानों के जरिए यात्रा करने वालों को किराए में 20 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की है। यह विशेष प्रोत्साहन अभियान आज शुरू हुआ और 17 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत 18 जुलाई से 24 नवंबर 2016 तक यात्रा करने वालों को किराए में छूट दी जा रही है। कंपनी का ये भी कहना है कि 20 फीसदी की यह छूट भारत के साथ-साथ मलेशिया, थाइलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपीन में भी लागू होगी।

एयर एशिया के सीईओ अमर अबरोल ने कहा, हमें 20 फीसदी छूट के इस राउंड को शुरू करते हुए खुशी हो रही है। यात्रियों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जब वह विदेश घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। साल के अंत में घूमने की प्लानिंग करने का यह सबसे अच्छा मौका है।

LIVE TV