हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर खोला गया सहायता केंद्र

रेलवेहरिद्वार। कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना जैसे ही हरिद्वार पहुंची, वैसे ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हरिद्वार रेलवे पर आनन-फानन में सहायता केंद्र खोला गया। जिससे लोगों की मदद हो सके।

यह भी पढ़े: कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 13 ड‍िब्बे पटरी से उतरे, दर्जनों घायल, कई गंभीर

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी। मुजफ्फरनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के 13 ड़िब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए व कई लोगों की हालत गंभीर है। हरिद्वार रेलवे को सूचना मिलने के बाद उन्होंने सफर कर रहे यात्रियों के चार्ट भी निकाल लिए है। अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश जारी कर दिया गया है।

रेलवे का हेल्पलाइन नंबर –  9760534054 है। इसके अलावा टोल नंबर 5101 पर भी जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। इसपर हरिद्वार के यात्रियों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है।

https://youtu.be/l6Q1KHTsuPw

LIVE TV