कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल
लखनऊ। एक बार फिर यूपी में भीषण रेल दुर्घटना हुई है। यह हादसा शनिवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास हुआ। पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था लेकिन रास्ते में ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबर के मुताबिक हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत-बचाव कार्य जारी है।
खबर के मुताबिक जहां ट्रेन हादसा हुआ वहां ट्रैक रिपेयर का काम चल रहा था।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभु ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खतौली रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि रेल मंत्रालय स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। यूपी सरकार और रेल मंत्रालय सभी जरूरी मदद मुहैया कराने में जुटे हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। एक डिब्बा तो पास के घर में जा घुसा।
घटना के बाद मेरठ, अंबाला, सहारनपुर ट्रैक को बंद कर दिया गया है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने हादसे में रेस्क्यू और राहत कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए हैं। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बचाव एवं राहत कार्य जारी है।
इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीँ रेल मंत्रालय ने मारे गए लोगों के लिए 3.5 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है।
हादसे के बारे में यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि सूचना के बाद ही तुरंत जिले के एसएसपी और जिलाधिकारी को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया गया था।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही 44 राहत दल सदस्यों और 2 खोजी कुत्तों के साथ एनडीआरएफ की पहली टीम मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई है। गाजियाबाद से एनडीआरएफ की 3 टीमें भेजी गई हैं।
गौरतलब है कि कानपुर के पास पुखरायां में भी पिछले साल इसी तरह का हादसा हुआ था। इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ सामने आया था। एनआईए इसकी जांच कर रही है।