हरदोई में जनसमस्याओं को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन

हरदोई- यूपी के हरदोई में भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और 7 सूत्री मांगों को पूर्ण कराए जाने संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है किसान यूनियन के लोगों की मांग है कि खस्ताहाल मार्ग को दुरुस्त कराया जाए पात्रों को शौचालय दिलाए जाएं कुटीर उद्योग के रूप में पनप रहे कच्ची शराब के धंधे को बंद कराया जाए ।

आवारा गोवंश की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाए जिसकी वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं किसान यूनियन के पदाधिकारियों की माने तो अगर उनकी मांगे पूर्ण नहीं हुई तो वह पुनः आंदोलन करेंगे।

हरदोई जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हैं यह भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के पदाधिकारी हैं जो जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं इनकी मांग है कि पिहानी शाहाबाद मार्ग पर आया री गांव में खस्ताहाल मार्ग को दुरुस्त कराया जाए तथा तमाम ग्रामों में पात्रों को शौचालय नहीं दिए जा रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने सपा प्रदेश अध्यक्ष सहित दो नेताओं को लिया हिरासत में, जानें क्या है मामला

उन्हें शौचालय दिलाए जाएं अवैध शराब का धंधा कुटीर उद्योग के रूप में पनप रहा है जिसे पूर्णतया बंद कराया जाए तथा आवारा गोवंश की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाए ताकि उनकी फसलें सुरक्षित रहें इन सभी समस्याओं सहित सात सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग किसान यूनियन ने जिलाधिकारी से की है साथ ही चेतावनी दी है कि अगर या सभी मांगे 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण नहीं हुई तो वह लोग वृहद स्तर पर आंदोलन करेंगे।

LIVE TV