
REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI
सरकार के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों की लगातार गिरती हुई तथा दिन ही एवं जर्जर दशा सुधारने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। अब सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प जिसके लिए शासन से प्रेरणा ऐप के माध्यम से जिले के सभी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना संबंधी लगभग 12 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है।
जिसके दृष्टिगत जिले का बेसिक शिक्षा विभाग जोर शोर से डटा हुआ है।इस रिपोर्ट के पहुंचने के बाद सरकारी स्कूलों में कमियों को सुधारते हुए दुरुस्त किया जाएगा। जिससे सरकारी स्कूल प्राइवेट विद्यालयों को दे सकेंगे टक्कर।
यह भारत सरकार तथा राज्य सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके माध्यम से सरकार यह पता करना चाहती है कि जनपद अथवा राज्य में हमारे जितने भी स्कूल हैं जिसमें अवस्थापना सुविधा किस स्तर की है? अवस्थापना सुविधाओं से मतलब उनमें 11-12 चेकप्वाइंट दे रखे हैं।
जो कायाकल्प का माड्यूल है उसके हिसाब से 11-12 बिंदुओं पर बेसिक शिक्षा विभाग को सूचना देनी है। इसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारी और स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयासरत हैं। जहां भी आवश्यकता होती है और जहां पर टेक्निकल ईशु आता है वहां पर बी एस ए अथवा खंड शिक्षा अधिकारी अपने टीचर्स को यह बताते हैं कि किस प्रकार यह सूचना भरनी है।
इसीलिए अधिकारीगण हर जगह पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज बी एस ए तहसील अमेठी के बीआरसी भवन में पहुंचे। सभी टीचर्स को इसके विषय में अवगत कराया। साथ में खंड शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि – जितने भी उनके अवशेष स्कूल है उसमें वह लगकर कायाकल्प का शीघ्रता से पूर्ण करें।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दी PM मोदी और NSA प्रमुख अजीत डोभाल पर हमले की धमकी
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होना है कि जनपद के सभी 1770 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से पूरी तरह से लैस कर दिया जाएगा।
जिसके बाद उसमें किसी भी तरीके की कोई कमी नहीं रह जाएगी। इस सूचना के बाद अगर हम प्राइवेट स्कूलों की तुलना सरकारी स्कूलों से करेंगे तो अवस्थापना सुविधाओं को लेकर तब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूल को टक्कर देने की स्थिति में आ जाएंगे ।