
REPORT-ADRSH TRIPATHI/HARDOI
हरदोई के स्पोर्ट स्टेडियम में शाम होते एक अनोखा नजारा दिखा है यहां पर खिलाड़ियों और गेम के शिक्षकों ने स्टेडियम के मैदान में मोमबत्ती जलाकर फिट इंडिया लिखा और प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है। तस्वीरों में मोमबत्ती जलाते यह खिलाड़ी और खेल शिक्षक हैं.
जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है स्टेडियम के मैदान में मोमबत्ती से फिट इंडिया लिखते यह खिलाड़ी बैडमिंटन, टेनिस, एथलेटिक्स ,बॉक्सिंग, कुश्ती और दूसरे खेलों के हैं.
इन सभी का एक ही मकसद है कि देश को स्वस्थ बनाया जाए इसके लिए यह मोमबत्ती जलाकर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में आगे बढ़ाने की मुहिम की शुरुआत कर रहे हैं.
संत कीनाराम की 420 वीं जन्म जयंती के कार्यक्रम में चंदौली पहुंचे CM योगी
बताते चलेंगी आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 114वी जयंती है इस अवसर पर पीएम मोदी ने नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर फिट इंडिया मुहिम की शुरुआत की है।