संत कीनाराम की 420 वीं जन्म जयंती के कार्यक्रम में चंदौली पहुंचे CM योगी

REPORTER– VINAY TIWARI/CHANDAULI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्थित अघोरेश्वर संत कीनाराम की जन्मस्थली पर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अघोर पंथ के संत कीनाराम की 420 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित जन्मोत्सव में पहुंचे थे।

गौरतलब है कि अघोर पंथ के संत कीनाराम का जन्म आज से 419 साल पहले चंदौली के चहनिया इलाके के रामगढ़ गांव में हुआ था। योगी आदित्यनाथ चहनिया के रामगढ़ पहुंचे और अघोरेश्वर संत कीनाराम की समाधि स्थल का दर्शन पूजन किया।

CM योगी

इसके बाद वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज अघोरेश्वर  संत कीनाराम जी की जन्म जयंती पर उनके दर्शन का लाभ मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने योग और साधना के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि आज भारत का योग विश्व के 193 देशों में जाना जाता है।

10 साल पहले हुई हत्या के मामले को लेकर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो साल पहले कश्मीर के मेंढर में आतंकी हमले में शहीद हुए चन्दौली के चहनियां इलाके के नदेसर गाव निवासी शहीद चंदन राय के परिजनों से भी मुलाकात किये और उनको सम्मानित भी किया।

बताते चले कि दो साल पहले जब चंदन राय शहीद हुए थे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जब कभी भी उनका चन्दौली दौरा होगा वो चंदन के परिजनों से जरूर मिलेंगे। शहीद चंदन राय के पिता ने बताया कि आज मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है।

LIVE TV