हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी की मौत, जानें क्या है मामला

रिपोर्ट- अनुज कौशिक

जालौनः जालौन के उरई जिला कारागार में हत्या के मामले में बंद एक कैदी की मौत हो गई। यह कैदी कई दिनों से बीमार चल रहा था। इसकी जानकारी जेल प्रशासन द्वारा पुलिस और उसके परिजनों को दी गई। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बागी निवासी बबलू हत्या के मामले में 21 जनवरी 2019 से जिला कारागार में बन्द था। इसी बीच वह कई दिनों से बीमार चल रहा था। जिसे बीती 25 दिसंबर को उपचार हेतु कानपुर भेजा गया था, वहां से लौट कर आये बंदी को जिला कारागार के अस्पताल में ही रखकर उसको उपचार दिया जा रहा था।

नए साल का जश्न हुआ बेरंग! आतंकी हमले में दो जवान शहीद

मंगलवार सुबह आपकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसको देखते हुए जेल चिकित्सक ने उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वही जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि उक्त बंदी काफी समय से बीमार चल रहा था, जिसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गई।

LIVE TV