नए साल का जश्न हुआ बेरंग! आतंकी हमले में दो जवान शहीद

कश्मीर: एक तरफ जहां भारत सहित पूरे विश्व में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है वहीं आतंकियों ने इस जश्न को गम में बदल दिया बता दें कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये । इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश में हैं।

भारत में नए साल के मौके पर हमले की साजिश रच रहे आतंकियों की तलाश में लगे सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकियों को घेर लिया। इस दौरान आंतकियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गये। यह घटना जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले के नौशेरा की बताई जा रही है।

फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक इस मुठभेड़ में किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है।

CAA के बाद अब NPR के विरोध में उतरी सपा, लोगों को करेगी जागरूक

गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास एक माइन ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था। सैन्य सूत्रों ने बताया कि स्थानिक नागरिक सीमा के पास से सटे इलाके में अपने काम से जा रहा था।घायल नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV