

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनमे हम देखते हैं कि पुलिस कोरोना के तहत बनाए हुए नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालो को सबक सिखाती रहती हैं। हम उसे घर पर बैठ कर देखते हुए काफी मज़ा लेते हैं। लेकिन क्या हम यह करते हुए पुलिस की बर्बरता को नज़रअंदाज़ करके उसे बढ़ावा देने लगे हैं? एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है मध्यप्रदेश के सागर जिले से, जिसमें मास्क न लगाने पर पुलिस ने बर्बरता की सारी हदे पार कर दी।
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मास्क न लगाने के जुर्म में पुलिस ने एक महिला को सड़क पर ही बेरहमी से पीटा और उसे खींचकर गाड़ी में डालने की कोशिश की। खबरों के मुताबिक़, महिला बुधवार को अपनी बेटी के साथ खरीदारी करने बाजार निकली थी। बेटी ने दुपट्टे से अपना मुँह ढका हुआ था, लेकिन उसकी माँ ने मुँह और नाक ढकने के लिए कुछ नहीं पहना था। बस इतना ही जुर्म काफी था पुलिस को पूरी छूट देने के लिए। पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया और इस तरह का सुलूक करने के लिए मजबूर कर दिया।
अगर आप इस वीडियो को देखने की हिम्मत रखते हैं तो आप देख सकेंगे कि कैसे पुलिस महिला के बाल पकड़ते हुए उसे जीप में बैठने के लिए आग्रह कर रही है। महिला की बेटी भी अपनी माँ के साथ है, लेकिन उसे उससे अलग करने की कोशिश की जा रही है। महिला ‘छोड़ दो-छोड़ दो’ की गुहार लागाती रही लेकिन उसकी आवाज़ पुलिस की वर्दी के अंदर छुपे इंसानों तक नहीं पहुँच पा रही है। जब पुलिस के लाख कोशिशों के बाद पीड़िता जीप में नहीं बैठ पाई तो उसे उसकी सज़ा बीच सड़क पर ही मिल गई। लात घूसों की बरसात के बाद सड़क पर घसीटा गया और अन्य पुलिसकर्मी ऐसे देख कर मज़े ले रहे थे जैसे हम वीडियो देखते वक़्त लेते हैं।