सड़क पर जा रहे 2 छात्रों को ओवरलोड ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों ने शव को रोड पर रख किया प्रदर्शन !

रिपोर्ट – शुभम पाण्डेय

लखनऊ : राजधानी लखनऊ की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा RTO की मिलीभगत से अवैध रूप से दौड़ रहे हैं मौरंग के ओवरलोड ट्रक |

ये ट्रक राजधानी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में मौत का रूप बनकर दौड़ रहे हैं और ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक इटौंजा थाना क्षेत्र के कुंम्हरांवा से बाबागंज जाने वाले मार्ग अवैध रूप से चल रहे हैं |

भारी वाहन को लेकर PWD के अधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को कई बार लिखित शिकायत भी की है | जिसके बावजूद भी ये धड़ल्ले से चल रहे हैं | ये ओवरलोड वाहन राहगीरों के लिए एक तरीके से यमराज बन चुके हैं |

ताजा मामला इटौंजा थाना क्षेत्र के कुम्हरांवा से बाबागंज रोड का है मौरंग से भरे अनियंत्रित ट्रक ने 2 छात्रों को रौंद दिया | घर से कॉलेज जा रहे एग्रीकल्चर स्नातक के 2 बाइक सवार छात्रों को जोरदार टक्कर मर दी |

एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी | जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने के चलते उसे निजी अस्पताल में ग्रामीणों ने उपचार हेतु भर्ती कराया |

घर में शार्ट सर्किट से लगी आग ने परिवार के पांचों सदस्यों की ले ली जान , प्रशासन में हड़कंप !

घटना में देखने वाली बात यह रही की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 100 ने छात्रों को देखना छोड़ कर पुलिस ने ड्राइवर को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी समझा जिसके चलते ग्रामीणों ने छात्र की डेड बॉडी को ट्रक के पास ही रख कर प्रदर्शन करने लगे और सड़क को बाधित किया |

जिसके बाद मौके पर दो थाने की पुलिस पहुंची और पुलिस महकमे की क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह पहुंची | घटना स्थल पर परिजनों व ग्रामीणों को समझाया और कार्यवाई का आश्वासन दिया | तब जाकर के ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस को डेड बॉडी छूने और पोस्टमार्टम करने दिया |

क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह मौके पर जाकर ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे में किया | यह पूरी घटना इटौंजा के उमरिया गांव के पास की है |

सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर के मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया की परिवार जो भी मदद हो कराई जाएगी और ओवरलोड़ ट्रको पर नजर रखी जाएगी |

LIVE TV