घर में शार्ट सर्किट से लगी आग ने परिवार के पांचों सदस्यों की ले ली जान , प्रशासन में हड़कंप !

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ : राजधानी के इंद्रानगर स्थित एक मकान में हुए अग्निकांड ने 5 लोगो की जान ले ली |  बताया जा रहा है की आग शार्ट सर्किट से लगी और ये उस वक्त लगी जब सभी लोग गहरी नींद में थे | तभी 6 महीने की मासूम बच्ची सहित पूरा परिवार मौत की नींद में सोता ही रह गया |

इंद्रानगर के गीत विहार स्थित मकान में 5 जिंदगियों की सांस अब हमेशा के लिए थम गयी |  देर रात शार्ट सर्किट के बाद मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग ने तबाही मचा दी |

बताया जाता है की जिस वक्त ये आग धुएं की तरह सुलग रही थी उस वक्त मकान में मजूद बच्ची समेत सभी लोग गहरी नींद में थे लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता आग विकराल रूप ले चुकी थी और घर की पहली मंज़िल पर धुआं ही धुआं भरता चला गया |

आग की वजह से पहली मंज़िल पर गैस-चूल्हे का अवैध गोदाम भी था जिसमें तकरीबन 2000 गैस चूल्हे थे और देखते ही देखते गत्तों में रखे गैस चूल्हों की वजह से आग लग गयी |

जिसमें मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले सुमित सिंह उनकी पत्नी जूली सिंह , भांजा डब्लू सिंह , बहन वंदना सिंह सहित 6 माह की मासूम बच्ची जसिका सिंह की मौत गयी |

आस-पड़ोस के लोग बताते हैं जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इलाके की बिजली चली गयी थी | आरोप है जब स्थानीय लोगो ने पास के ही सुगामऊ उपकेंद्र में फोन कर बिजली चालू करने की अपील थी |

चलती कार में युवती से रेप, जांच के लिए 8 सदस्यीय SIT गठित

ताकि स्थानीय लोगों की मदद से समरसेवेल चालू करके आग को बुझाया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूरा घर आग की चपेट में आ जाने से सभी लोगों की मौत हो गयी |

ज़्यादा धुएं के चलते फंसे लोग बेहोश भी हो गए थे जिन्हे सीढ़ी लगा कर आस-पड़ोस के लोगों ने निकलने का प्रयास भी किया | आरोप है कि मौके पर दमकल गाड़ी सहित एम्बुलेंस समय से नहीं पहुंची और कुछ लोगो की साँसे चल रही थी अगर समय रहते मदद मिलती तो शायद मौत के आकड़ो में कमी हो सकती थी |

सुबह होते होते जब आग की लपटों पर देरी से ही सही दमकलकर्मियों ने काबू पाया तो मामला तूल पकड़ने लगा मीडिया की सुर्खियों और सीएम के संज्ञान लेने के बाद मौके पर अधिकारी मुआयना करने भेजे गए | जहां उन्होंने हादसे का जायज़ा लिया |

मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और मामले में दुःख जताते हुए कमिश्नर लखनऊ को जांच के आदेश दिए और साथ में जांच रिपोर्ट मांगी गयी है क्योंकि मामला एक ही परिवार के 5 सदस्यों से जुड़ा है |

 

LIVE TV