स्‍मार्टफोन Le2, Le मैक्स2 की फ्लैश सेल 20 से शुरू

स्‍मार्टफोन Le2नई दिल्ली। चीन कंपनी ली इको के हालिया लॉन्च स्‍मार्टफोन Le2, Le मैक्स2 की पहली फ्लैश सेल 28 जून  को होगी। दोनों डिवाइसों के लिए 20 जून से फ्लिपकार्ट और Lemall पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Lemall कंपनी ने हाल में ही लांच किया है।

रजिस्ट्रेशन 28 जून तक चलेगा। Le2 का रजिस्ट्रेशन सुबह 11 बजे औरLe मैक्स2 का रजिस्ट्रेशन 28 जून को एक बजे बंद होगा।

28 जून को फ्लैश सेल में स्मार्टफोन खरीदने वालों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक, 1,990 रुपये का ईयरफोन मुफ्त और 4,900 रुपये की लइको सदस्यता मिलेगी।

स्‍मार्टफोन Le2 की पहली सेल 28 जून को

LeEco  इंडिया के अधिकारी अतुल जैन ने कंपनी के बयान में कहा, “हमें विश्वास है कि अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम खूबियों और डिजाइन के कारण हमारे दूसरी पीढ़ी के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ई-कॉमर्स वेबसाइट एलईमॉल टॉप सेलर रहेंगे। दुनिया की पहली सीडीएलए प्रौद्योगिकी और आकर्षक कंटेंट मेंबरशिप कार्यक्रम के साथ यह फोन अतुलनीय है।”

तीनों फोन दुनिया के पहले ऐसे स्मार्टफोन है जिनमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं होगा बल्कि ऑडियो के लिए टाइप-C ऑडियो कनेक्टर दिया गया है। मेटल बॉडी से लैस ये फोन 6.0 मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। ये तीनों ही हैंडसेट वीआर हैंडसेट का साथ आएंगे।

LeEco Le मैक्स2 में 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 है साथ ही 6 जीबी रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंटफेसिंग कैमरा है। Le मैक्स2 में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है और 3000mAh की बैटरी है।

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर दिए गए हैं। तीनों स्मार्टफोन यूएसबी-टाइप सी सपोर्ट करते हैं।

LeEco स्‍मार्टफोन Le2 में 5.5 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन(1080×1920) पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.3GhZ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो x20 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ ही 3 जीबी रैम है Le 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी की बात करें तो इसमें 3000mAh बैटरी है Le 2 की कीमत चीन में 200 डॉलर (करीब 13,200 रुपये) रखी गई ।

LIVE TV