
हर किसी का मन स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों और पहाड़ियों में घूमने का जरूर करता है लेकिन बजट की वजह से कई लोग अपने मन को मार लेते हैं। आज हम आपको कम बजट में स्विट्जरलैंड के प्राकृतिक नजारों और खूबसूरत वादियों की सैर भारत में ही करवाएंगे।
भारत के तमिलनाडु राज्य में बसा एक शहर कोडाइकनाल, जिसे दूसरे स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है। खूबसूरत वादियों और पहाड़ियों में खूबसूरत नगीने सा सजा कोडाइकनाल देश का मनमोहक हिल स्टेशन बन चुका है।
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने हासिल किया नया मुकाम, फिल्म फेस्टिवल में मिलेगा सम्मान
बारह साल में खिलने वाला फूल यहां की खासियत
यहां की सबसे बड़ी खासियत है कुरिन्जी का फूल क्योंकि यह फूल बारह साल में सिर्फ एक बार खिलकर लोगों को दीवाना बना देता है। इसकी महक लोगों को मदहोश करने वाली होती है, जब यह खिलता है तो पहाड़ियों की सुंदरता देखते ही बनती है।
कोडाइकनाल लेक
इसकी सबसे बड़ी खासियत इस झील की बनावट है जो कि एक स्टार फिश जैसी दिखती है। यहां शिकारा में बैठ कर इस पूरी झील का आनंद शांति के साथ ले सकते हैं।
इस झील के साथ ही एक सड़क है जहां लोग घुड़सवारी का मजा ले सकते हैं। इसके चारों तरफ की हरियाली पर्यटकों को बहुत लुभाती है। इस झील का बोट क्लब रोमांचक रेसिंग ट्रिप का आयोजन करता है।
बीयर शोला फॉल्स
बीयर शोला फॉल्स खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना एक लंबा झरना है। पहले इस जगह पर पानी पीने के लिए अक्सर भालू आया करते थे, इसीलिये इस जगह का नाम बियर शोला फॉल्स पड़ा। इस जगह पर शांति का माहौल होता है जिससे प्रकृति को ज्यादा महसूस किया जा सकता है।
ग्रीन वैली व्यू
गहरी और खतरनाक खाई की वजह से ग्रीन वैली व्यू को सुसाइड प्वाइंट भी कहा जाता है। इस जगह से यहां का नजारा शानदार लगता है और आराम करने के लिए ये एक अच्छी जगह है।
यह भी पढ़ें : “मैं प्रेगनेंट नहीं हूं” सिर्फ ये बताने के लिए शराब पी गई टॉप की एक्ट्रेस
यहां पर एक सीढ़ी है, जो सीधे स्पॉट तक जाती है और रास्ते में ढेर सारी दुकानें पड़ती हैं, जहां से पर्यटक यादों के तौर पर कुछ खरीद सकते हैं।
कोडईकनाल में प्रकृति की सुंदरता अपने तमाम रूपों में नजर आती है। विशाल चट्टान, शांत झील, फलों के बगीचे और यहां के हरे भरे नज़ारे अपनी सुदंरता की एक अलग ही कहानी बय़ॉ करते है।
नैचुरल ब्यूटी के बीच कुछ खूबसूरत अंतरंग पलों की तलाश में निकले हनीमूनर्स हों या हेल्थ कॉन्शियस या हो नई ताज़गी के लिए आए टूरिस्ट, सभी को यहां का प्राकृतिक सौंदर्य अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है।