
लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड स्टार हैली बेरी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार हैली ने कुछ ऐसा किया है, जिसे जानने के बाद हैरानगी लाजमी है. सैन डिएगो में हैली कॉमिक कॉन के एक इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट के दौरान हैली सबके सामने शराब पीने लगीं.
हैली अपकमिंग फिल्म किंग्समैन : द गोल्डन सर्किल में नजर आने वाली हैं. वह अपनी के प्रमोशन के लिए यहां आई थीं. हैली के साथ उनके को एक्टर चैनिंग टैटम भी थे.
बीते दिनों से हैली के प्रेग्नेंट होने की खबरें चर्चा में थीं. इन्हीं अफवाहों को गलत साबित करने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया.
यह भी पढ़ें : ड्रग रैकेट केस में फंसा बाहुबली 2 का ये एक्टर
दरअसल वह सिर्फ यह बताना चाहती थीं कि वह प्रेग्नेंट नहीं है. इसलिए सबके सामने शराब पी गईं. चैनिंग ने ही हैली को बहुत प्यार से शराब दी. हैली यह सब बड़े ही आश्चर्य से देख रही थीं. उसके बाद चैनिंग ने उन्हें शराब दी और वह एक सांस में ही पूरी शराब अंदर कर गईं.
किंग्समैन : द गोल्डन सर्किल साल 2014 में आई फिल्म किंग्समैन का सीक्वल है. यह फिल्म यूएस में 22 सितम्बर और यूके में 20 सितम्बर को रिलीज होगी.