स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर, ग्रामीणों के लिए शुरू हुई सभी सुविधाएं

रिपोर्ट- हरीश नागर कोटी।

 बागेश्वर। बागेश्वर के  जिला अस्पताल मे सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं ग्रामीणों को  मिलना शुरू हो गयी है। रेफर सेन्टर के नाम से बदनाम जिला अस्पताल मे  अब सभी प्रकार के ऑपरेशन समबन्धी कार्य अच्छी तरह किए जा रहे हैं। जिससे पहाड़ में रहने वाले मरीजो को अब मैदानी जिलो की और इलाज कराने नही जाना पड रहा हैं ।

स्वास्थ्य

जिला अस्पताल के डाक्टर भी अति आवश्यकीय स्थिति मे ही मरीजों को बाहर रेफर कर रहे है। बाकी सभी कार्य कुशलता पूर्वक जिला अस्पताल मे ही करे जा रहे है। मरीजो औैर स्थानीय लोग को भी काफि राहत मिल रही है। साथ ही दूरदराज के गॉव के लोगो मे अब उम्मीद जाग रही है। की उनका इलाज अब पहाड मे ही हो जायेगा ।

स्थानीय लोगो और तिमारदार का कहना है। कि टरामा सेन्टर बागेश्वर मे सभी प्रकार के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये जा रहे है। कूल्हे का ऑपरेशन करा चुके मरीज का कहना है। कि कम खर्चे पर अच्छा इलाज टारमा सेन्टर बागेश्वर मे किया जा रहा है। और लोगो के खर्चे भी कम हो रहे है।

ब्रिज से शख्स ने किया मूत्र विसर्जन, जिसे देख मची अफरा तफरी के कारण घायल हुए 4 लोग
पहाड़ के मरीजो को हर छोटे बडे आपरेशन के लिये तराई के इलाको में अब पहाड़ के बागेश्वर जिले मे ही सभी प्रकार के ऑपरेशन किये जा रहे है। जिससे लोगो के खर्चे भी काफि कम हो रहे हैं।

ट्रामा सेन्टर का निर्माण दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किया गया था। जिसमे सभी प्रकार के यन्त्र लगा दिये गयें है। जिससे मरीजो का इलाज बडे पैमाने मे यहॉ किया जा रहा है।

जिला अस्पताल बागेश्वर का उच्चीकरण किया जा रहा है। 100 बेड से अधिक बेड और मगॉये जा रहे है। और  जल्द की तराई की तर्ज पर आईसीयू की भी व्यवस्था कि जा रही
है।

 

LIVE TV