ब्रिज से शख्स ने किया मूत्र विसर्जन, जिसे देख मची अफरा तफरी के कारण घायल हुए 4 लोग

किसी ब्रिज को आमतौर पर इसलिए बनाया जाता है की यातायात व्यवस्था सुगम रहे और सड़कों पर जाम ना लगे। पर अगर कोई पुल पर चढ़ कर मूत्र विसर्जन करने लगे तो उसे क्या कहेंगे। जी हाँ ऐसा ही कुछ हुआ है जब एक शख्स के पुल पर से पेशाब करने के कारण इतनी ज्यादा अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई की इस अफरातफरी में कई व्यक्ति घायल हो गए।

मूत्र विसर्जन

इस दौरान घायल हुए लोगों के लिए एम्बुलेंस भी बुलवानी पड़ी और उन सब को एंबुलेंस की मदद से जल्द ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज हुआ। बता दें की यह वाकया जर्मनी की राजधानी बर्लिन (Berlin) में स्थित एक ब्रिज पर घटा है।

 क्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंगना की गिरती इमेज का कारण खुद उनकी बहन हैं?

इस खबर को ले कर मीडिया में जो ख़बरें आई हैं उनके अनुसार जर्मनी के बर्लिन शहर में पुल से पेशाब करने के कारण पुल के नीचे से जा रही एक मीडिया बोट पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मचने लग गई। कुछ देर की इस अफरातफरी की वज़ह से वहां कई लोगों को चोटें आई और कई लोग घायल भी हो गए। इस अफरातफरी को देखते हुए वहां बचाव दल को बुलाना पड़ा। कुछ ही देर में जब वहां रेस्क्यू टीम के लोग पहुंचे तो उन्होंने स्थिति को सम्हाला।

यह अजीबोगरीब घटना शनिवार की संध्या को घटित हुई। इस अफरातफरी को सम्हालने पहुच्न्हे बर्लिन फायर डिपार्टमेंट ने यह माना कि एक शख्स के बर्लिन स्थित जैन्नोवित्ज ब्रिज के ऊपर से पेशाब करने की घटना की वजह से नीची जा रही एक बोट पर सवार कई लोगों में अफरातफरी मच गई और की लोग घायल हो गए।

लगातार हो रही बारिश से गंगा का जल स्तर चेतावनी रेखा के करीब पहुंचा

एक वेबसाईट की खबर के अनुसार, मूत्र विसर्जन से घटित इस घटना के बाद 4 लोग घायल हो गये जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के विरुद्ध हमला करने का केस दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है और उसकी खोज जारी है।

LIVE TV