स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- जब पीएम कसाई थे, तब मैं बसपाई था

मऊ। बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर आज अपनी भड़ास निकाली। मऊ में आयोजित सभा में उन्होंने कहा, मायावती कांशीराम के कामों का खुलेआम कत्लेआम कर रही हैं।

उन्होंने जनता से अपील की कि अपने वोटों का सौदा दारू, पैसे और मांस के लिये न करें। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा में सामान्य पंचायत चुनाव में टिकट के बदले दो से तीन लाख रुपया मांगा जाता है। पिछले विधान सभा चुनाव में मायावती ने विधायकी का टिकट दलितों को 20 लाख, पिछडों से 40 लाख और सामान्य को एक करोड़ रुपये में दिया था।

यह भी पढें:- चरसड़ी बांध कटने के जिम्मेदार अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज होगी

स्वामी ने कहा कि अब मायावती ने रेट बदल दिया है। दलितों को 50 लाख से एक करोड़, पिछड़ों को एक से दो करोड़ रुपये तथा सामान्य को पांच से दस करोड़ रुपये में टिकट बांटा जा रहा है।

स्वामी ने यहां अपने समर्थकों से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि जितने हुजूम के साथ हमने भाजपा ज्वाइन किया, उतने हूजूम के साथ आज तक किसी ने भी भाजपा की सदस्‍यता नहीं ली है। अब भाजपा में आए हैं तो बसपा के भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा देंगे।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने बसपा इसलिये छोड़ दी क्योंकि इसकी दुर्गन्ध पूरे देश में फैल चुकी है। उन्होंने 22 सितम्बर को लखनऊ के रमापति ग्राउंड में एक रैली करने की बात कही। इस रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढें:- विवादित बयान देकर फंसे शरद यादव

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बलिया में आपने कहा था कि नरेंद्र मोदी कसाई से भी बदतर हैं। मोदी प्रधानमंत्री बने तो गोधरा जैसा भयंकर काण्ड दोबारा हो सकता है। इसके बावजूद आपने भाजपा क्यों ज्वाइन किया। इस प्रश्न पर मौर्या ने कहा, तब मैं बसपा में था इसलिये ऐसा बयान दिया। यह कहकर तुरंत स्‍वामी प्रसाद मौर्य कुर्सी से उठाकर चल दिये।

LIVE TV