स्थानीय लोगों ने किए भगवान बद्रीनाथ के दर्शन

चमोली. कोरोना संकट पर एकबार फिर से श्री हरि नारायण के भक्तों की अपार श्रद्धा भारी पड़ी। देर से ही सही मगर स्थानीय लोगों को बद्री नारायण भगवान के दर्शन हो ही गए। उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा दर्शन के लिए अभी स्थानीय लोगों को ही अनुमति मिलने के नए सरकारी फरमान के तहत अबतक करीब 120 स्थानीय लोगों ने भगवान श्री बद्रीनारायण के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया।

वहीं देश के अंतिम ऋतु प्रवासी गांव माणा सहित बामणी,गज कोटि गांव के स्थानीय श्रद्धालुओं ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर बने हुए सभा मंडप के मुख्य द्वार से ही भगवान नारायण के दर्शन किए। साथ ही दर्शन के दौरान उचित सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया। फिलहाल धाम में देवस्थान बोर्ड के दिशा निर्देशों पर जिला प्रशासन की नियमावली के तहत बदरीनाथ धाम के दर्शन सिर्फ बद्रीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र के लोग ही कर रहे है।

LIVE TV