स्टार ट्रेक बियॉंड का जलवा बरकरार, चीनी बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

स्टार ट्रेक बियॉंडबीजिंग। अमेरिका की वैज्ञानिक कल्पना पर आधारित फिल्म स्टार ट्रेक बियॉंड ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना रखा है।

अपने शुरुआती सप्ताहंत तक इसने 20.6 करोड़ युआन (3.09 करोड़ डॉलर) की कमाई की है।

‘आईस एज : कोलिजन कोर्स’ ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए पिछले सप्ताह तक 11.2 करोड़ की कमाई की है।

यह भी पढ़ें; केजरीवाल और कन्हैया कुमार की तरह झूठे निकले अमिताभ बच्चन

23 अगस्त को रिलीज होने के बाद से यह फिल्म करीब 40 करोड़ युआन का कारोबार कर चुकी है।

स्टार ट्रेक बियॉंड का कलेक्शन

मैट डैमन अभिनीत फिल्म ‘जैसन बॉर्न’ एक सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस के ऊपरी पायदान पर रहने के बाद लुढ़ककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 23 अगस्त को रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने 42.5 करोड़ युआन का कारोबार किया है।

यह भी पढ़ें; ऐसी हुई बेइज्जती कि बार-बार देखने लायक नहीं रहे कटरीना और सिद्धार्थ

वहीं, देसी घरेलू हास्य फिल्म ‘लाइन वॉकर’ ने पिछले सप्ताह 3.3 करोड़ युआन का कारोबार कर चौथा स्थान हासिल किया। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने कुल 59.4 करोड़ युआन का कारोबार किया है।

पांचवें स्थान पर रही जापान की वैज्ञानिक कल्पना पर आधारित फिल्म ‘पैरासाइट’ ने दो सितंबर को रिलीज होने के बाद 2.5 करोड़ युआन का कारोबार किया है।

LIVE TV