स्कूल के अंदर बंधे जानवर और बाहर हो रही बच्चों की पढ़ाई, हैरान करने वाली हैं मेरठ की ये तस्वीरें
यूपी के मेरठ से हैरान करने वाली फोटोज सामने आई हैं। यहां स्कूल परिसर के भीतर जानवर बड़े आराम से टहल रहे हैं औऱ अध्यापकगण बच्चों को लेकर बाहर पढ़ा रहे हैं। दरअसल यह तस्वीर किसानों की परेशानियों के बाद देखने को मिली है। आवारा पशुओं से परेशान हो चुके अन्नदाताओं ने उन्हें सरकारी विद्यालय के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद जब बच्चे सर्दियों की छुट्टी से वापस विद्यालय पहुंचे तो उन्हें गेट के बाहर ही रुकना पड़ा।
ज्ञात हो कि सरकार की ओर से दावा किया जाता है और आवारा पशुओं को लेकर अभियान भी चलाया जाता है। लेकिन जमीनी स्तर आवारा पशुओं को लेकर चलाए जा रहे अभियानों की हकीकत क्या है इससे सभी वाकिफ है। इसी के चलते मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलौना इलाके में प्राथमिक विद्यालय का ऐसा हाल देखने को मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन समस्या का हल न होने पर उन्होंने आवारा पशुओं को स्कूल में बंद कर दिया। वहीं इस मामले का फोटो वीडियो वायरल होने के बाद मवाना के एसडीएम और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जानवरों को विद्यालय से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सका।